गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय बडग़ो खोराबार में मुस्लिम समुदाय के लोग शव रखकर जनाजे की नमाज पढ़ते हैं। इस दौरान छात्रों को कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया जाता है, ताकि किसी तरह की विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। रविवार को सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने इसके विकल्प की तलाश करने के लिए तहसीलदार को मौके पर भेजा।
अंग्रेजी माध्यम से होती है पढ़ाई
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश धर दूबे ने बताया कि यह अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है, जो 1965 में बना था। इसके पहले यह पूरा इलाका खाली मैदान हुआ करता था। यहां एक पीपल का पेड़ है, जिस पर हिंदू परिवार के सदस्य की मौत होने पर घंट बांधने आते हैं और कर्मकांड करते हैं। जबकि मुस्लिम शव रखकर जनाजे की नमाज पढ़ते हैं। अब विद्यालय में चहारदीवारी बन गई है। बावजूद इसके यह क्रम जारी है।