नई दिल्ली, बॉलीवुड सेलेब्स रवीना टंडन, फरहा ख़ान और भारती सिंह की मुश्किलें अभी समाप्त नहीं हुई हैं। साल 2019 में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामले एक बार फिर जोर पकड़ता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र पुलिस से इन तीनों ही सेलेब्स को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। मांग करने वाले शख्स पिछले साल इनके खिलाफ़ मामला दर्ज कर चुका है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आशीष शिंदे नाम के व्यक्ति ने राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP) को एक एप्लीकेशन लिखा है। उन्होंने मंगलवार को महानिदेशक से तीनों सेलेब्स को गिरफ्तार करने की मांग की। शिंदे एक लोकल एनजीओ के हेड हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बीड शहर के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में रवीना टंडन, फरहा ख़ान और भारती सिंह के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया था।
शिंदे ने यह केस आईपीसी कोड 295 के तरह दर्ज कराया था। यह मामला धार्मितक भावनाओं को आहत करने का है। उन्होंने आरोप लगाया था कि सेलेब्स ने एक शो के दौरान धर्म विशेष के त्यौहार को लेकर मजाक किया था। बाद में केस को मुंबई के मलाड़ पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया।
शिंदे ने महानिदेशक को लिखे अपनी चिठ्ठी में कहा है कि सेलेब्स के ऊपर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने अपने अपील में कहा, ' तुरंत कार्रवाई करें और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बीड पुलिस अधीक्षक (एसपी) को निर्देश दें।'
इस मामले में न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए शिंदे ने कहा, 'ना ही बीड के एसपी और ना ही शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में, मैं और मेरे समुदाय के लोगों ने पुलिस महानिदेशक को एक चिट्ठी लिखी है। वहीं, इस मामले में बीड के एसपी हर्ष ने कहा कि इस केस को हाल ही में संबंधित पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया है। अगर वापस कुछ यहां आता है, तो हम आवश्यक कदम उठाएंगे।'